ब्रेस्ट कैंसर

Image credit: Getty

खतरा बढ़ाने वाले कारक

क्‍या हैं?

कुछ ऐसे कारक हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक कर सकते हैं. यहां हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.

Video credit: Getty

जेनेटिक- रेडिएशन

परिवार में किसी को पहले कभी स्तन कैंसर हो चुका है, तो खून के र‍िश्‍ते में किसी दूूूूसरे को इसका खतरा रहता है.

Image credit: Getty

व्यायाम न करना

व्यायाम बिल्कुल नहीं करना या लाइफस्टाइल में शारीरिक श्रम शामिल नहीं होता, तो भी यह कैंसर का कारक बन सकता है.

Video credit: Getty

जो लोग रात में खाने के बाद तुरंत सो जाते हैं. यह आदत सेहत से जुड़ी कई परेशानियों की वजह बन सकती है.

सोने की गलत आदत

Video Credit: Getty

अनहेल्दी चीजें खाना

जो लोग अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड, हाई शुगर ड्रिंक्स या फिर अल्कोहल, धूम्रपान का सेवन करते हैं.

Image credit: Getty

ज्यादा वजन

कई मामलों में देखा गया है कि अधिक वजन या मोटापा भी स्तन कैंसर के कारकों में शामिल था.

Image credit: Getty

बचाव के उपाय

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए पौष्टिक डाइट लें, वजन कंट्रोल में रखें, धूम्रपान और शराब से बचें.

Image credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Video credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here