Image Credit: Getty

पाने के तरीके

ब्लोटिंग से राहत

खाने के बाद अचानक ब्लोटेड महसूस हो या पेट फूलता है, तो यहां कुछ उपाय हैं.

Video Credit: Getty

ग्लाइकोजन के रूप में ऊर्जा के लिए शरीर में सोडियम जमा होता है. ये सूजन का कारण बन सकता है.

सोडियम इंटेक

Video Credit: Getty

शरीर में पानी की कमी ब्लोटिंग का कारण बन सकती है. क्योंकि इसकी वजह से शरीर ज़्यादा पानी रोक कर रखता है.

खूब पानी पिएं

Image Credit: Getty

डाइट में कार्ब्स का सेवन कम कर दें. कार्बोहाइड्रेट भी शरीर में वॉटर रिटेंशन का कारण बनते हैं.

कार्ब्स कम खाएं

Video Credit: Getty

अच्छी कसरत भी ब्लड फ्लो को उत्तेजित करती है और सर्कुलेशन में सुधार करती है और ब्लोटिंग से राहत मिलती है.

व्यायाम करें

Video Credit: Getty

कुछ साबुत अनाज, सब्जियों और फलों में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन और पोटेशियम जैसे खनिज होते हैं.

साबुत चीजों का सेवन

Image Credit: Getty

धनिया पत्ते खाने से ब्लोटिंग यानी पेट फूलना बंद होता है, साथ ही इससे पेट को ताजगी भी मिलती है.

धनिया पत्तियां

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Getty

नोट

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Click Here