शरीर की सूजन

Image Credit: Getty

कम करने के उपाय

घरेलू नुस्खे

Image Credit: Getty

शरीर की सूजन को कम करने के सबसे कारगर घरेलू नुस्खों के बारे में जानने के लिए स्लाइड करें.

अगर घर में आइस पैक नहीं है, तो आप कुछ बर्फ के टुकड़ों को गीले तौलिये में बांधकर उपयोग में ला सकते हैं.

आइस पैक

Video Credit: Getty

धनिए के बीज

बीजों को पानी में उबालें. पानी को छानकर धीरे-धीरे पिएं. या बीजों का पेस्ट बनाकर सूजन पर लगाएं.

Video Credit: Getty

गर्म पानी में सेंधा नमक मिला दें. अब सूजे हुए हाथ-पैरों को पानी में 10-15 मिनट के लिए रखें.

सेंधा नमक

Image Credit: Getty

नींबू का रस, दालचीनी, जैतून का तेल मिला लें. मिश्रण को कुछ घंटों के लिए सूजन वाली जगह पर लगाएं.

नींबू

Image Credit: Getty

अदरक को पानी में डालकर उबालें. स्वाद के लिए नींबू की कुछ बूंदें और शहद मिलाएं. धीरे-धीरे पिएं.

अदरक

Video Credit: Getty

सिरके वाले गर्म पानी में तौलिया भिगोएं और निचोड़ लें. सूजी हुई जगह पर लपेट दें. 2 से 3 मिनट बाद हटाएं.

सेब का सिरका

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here