@Instagram/saanandverma 

बालों की मजबूती के लिए फायदेमंद है ये Seed

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

बालों का रुखा होना, चमक खोना, असमय सफेद होना और झड़ने की समस्या होना अब आम बात हो गई है. 

Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash

बालों की सही तरीके से देखभाल और खानपान में बदलाव करके इस समस्‍या में राहत पाई जा सकती है.

बालों को पोषण देनी वाली खानपान की चीजों में शामिल है- अलसी. अलसी के बीज बालों की सेहत के लिए बहुत अच्‍छे माने गए हैं.

Image Credit: Unsplash

अलसी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई, प्रोटीन, और फाइबर बालों को भीतर से पोषण देकर उन्हें मजबूती और नमी प्रदान करते हैं. 

Image Credit: Unsplash

ओमेगा-3 हमारी स्कैल्प की सूजन को कम करता है, जिससे बालों का झड़ना रुकता है और नए बाल उगते हैं. 

Image Credit: Unsplash

ओमेगा-3 फैटी एसिड से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स तक जरूरी पोषण पहुंचता है और बालों की ग्रोथ तेज होती है.

Image Credit: Unsplash

अलसी के बीजों में मौजूद लिगनान एक प्रकार का एंटीऑक्सिडेंट होता है, जो हॉर्मोन बैलेंस में मदद करता है. 

Image Credit: Unsplash

 महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन बालों के गिरने की बड़ी वजह होती है, और अलसी इसके असर को कम करने में सहायक होती है. 

Image Credit: Unsplash

अलसी में मौजूद विटामिन ई बालों को चमकदार बनाता है, स्कैल्प पर पड़ने वाले फ्री रेडिकल्स के असर को घटाता है, जिससे समय से पहले सफेद बाल और झड़ने की समस्या रोकी जा सकती है.

Image Credit: Unsplash

यह लेख सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

खराब खानपान नही, इन बीमारियों से भी होती है ब्‍लोटिंग

click here