ओवेरियन कैंसर
शुरुआती लक्षण और बचाव
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty इन दिनों महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं इसके शुरुआती लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में
Image Credit: Getty ब्लोटिंग: पेट हमेशा फूला रहे तो इसे नज़रअंदाज़ न करें. ये ओवेरियन कैंसर के लक्षण में से एक है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलें.
लक्षण
बार-बार यूरिन आना
Image Credit: Getty बार-बार टायलेट जाना पड़े या टायलेट जाते व़क्त ब्लैडर में दर्द या प्रेशर महसूस हो, तो ये भी एक संकेत हो सकता है.
बॉडी पेन
Video Credit: Getty शरीर के निचले हिस्से में, पीठ और पेट में या पेल्विस में हमेशा दर्द रहे, तो डाक्टर से ज़रुर संपर्क करें.
पेट जल्दी भरना
Image Credit: Getty अगर कम खाने पर भी ऐसा लगे कि अब और नहीं खा सकते और पेट भर गया है, तो टेस्ट कराएं.
Image Credit: Getty हेल्दी लाइफस्टाइल: फल- सब्ज़ियों का अधिक सेवन, एक्सरसाइज़, धूम्रपान और शराब से दूरी इस कैंसर के ख़तरे को कम कर सकते हैं.
उपाय
ब्रेस्टफीडिंग
Video Credit: Getty जो महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं, उन्हें ओवेरियन और फैलोपियन ट्यूब के कैंसर का खतरा कम होता है.
रूटीन चेकअप
Image Credit: Getty रूटीन चेकअप को अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं. किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें.
Image Credit: Getty अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें