उल्टी रोकने के
घरेलू नुस्खे

Image Credit: iStock
Video Credit: Getty

अपच, ज्यादा शराब पीने से, बीमार होने पर या फिर कहीं सफर में जाने दौरान कई लोगों को उल्टी होने की समस्या होने लगती है.

Video Credit: Getty

आइए जानते हैं कुछ ऐसे कारगर घरेलू उपाय के बारे में जो उल्टी को रोकने में मददगार हो सकते हैं.

सौंफ 

Image Credit: iStock

सौंफ उल्टी को रोकने में मदद कर सकती है. आप बीज को चबाकर खा सकते हैं या एक कप सौंफ की चाय भी पी सकते हैं.

 हरी इलायची

Video Credit: Getty

 अगर आपको मतली आती है, तो आप एक इलायची को चबा सकते हैं या फिर इसे शहद के साथ ले सकते हैं.

नींबू 

Video Credit: Getty

नींबू उल्टी को रोकने में मदद कर सकता है. उल्टी आने पर आप एक गिलास ताजा नींबू पानी ले सकते हैं.

लौंग

Video Credit: Getty

अगर आप मोशन सिकनेस से पीड़ित हैं, तो अपने पास लौंग ज़रूर रखें. लौंग को कुछ देर तक मुंह में रखने से उल्टी से बचाव होता है.

 अदरक

Video Credit: Getty

 जी मिचलाने पर आप एक कप अदरक चाय ले सकते हैं या फिर पानी में अदरक को उबालकर पी सकते हैं.

नोट

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image Credit: iStock

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें