मेंस्ट्रुअल कप से जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स
Image Credit: iStock मिथ-1
Image Credit: iStock सभी को एक ही साइज का मेंस्ट्रुअल कप फिट हो सकता है.
फैक्ट
Image Credit: iStock यह एक गलत धारणा है. मेंस्ट्रुअल कप अलग-अलग साइज के मिलते हैं और सही साइज के लिए डॉक्टर से एक बार जरूर राय लें.
मिथ-2
Image Credit: iStock मेंस्ट्रुअल कप से वर्जिनिटी खो सकती है.
फैक्ट
Image Credit: iStock मेंस्ट्रुअल कप का महिलाओं में वर्जिनिटी खोने से कोई लेना-देना नहीं होता है.
मिथ-3
Image Credit: iStock मेंस्ट्रुअल कप उन महिलाओं के लिए नहीं है जिनका फ्लो ज्यादा है.
फैक्ट
Video Credit: Getty इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फ्लो हैवी है या हल्का, सही आकार का मेंस्ट्रुअल कप फ्लो को कुशलता से संभालने में सक्षम होगा.
मिथ-4
Image Credit: iStock मेंस्ट्रुअल कप को रात में नहीं पहना जा सकता है.
फैक्ट
Image Credit: iStock मेंस्ट्रुअल कप को कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लीक प्रूफ होने के कारण इसे रात में आराम से पहना जा सकता है.
नोट
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें