मांसपेशियों का दर्द

Image Credit: Getty

लक्षण, कारण, इलाज

नजरअंदाज न करें

मांसपेशियों का दर्द नजरअंदाज करने पर खतरनाक हो सकता है. यहां इसके कारण और घरेलू उपाय जानें.

Video Credit: Getty

मसल पेन अक्सर तनाव, अधिक व्यायाम या फिर मांसपेशियों में चोट, कुछ दवाइयां, गलत तरीके से सोने के कारण होता है.

कारण

Image Credit: Getty

घरेलू इलाज

लहसुन: छोटे टुकड़ों में काटें और उन्हें सरसों के तेल में डालकर हल्का गर्म कर लें. तेल से प्रभावित हिस्से की मालिश करें.

Video Credit: Getty

हॉट बैग से प्रभावित जगह की सिंकाई करें. हॉट बैग नहीं है तो साफ और सूखे सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हॉट कंप्रेस

Video Credit: Getty

व्यायाम के पहले और तुरंत बाद स्ट्रेचिंग जरूर करनी चाहिए ताकि मांसपेशियों में दर्द से बचा जा सके.

स्ट्रेच

Image Credit: Getty

अदरक को पीस लें और फिर उसका रस निकाल लें. अब इस रस को दर्द वाले हिस्से पर लगाएं.

अदरक

Image Credit: Getty

सबसे पहले सरसों के तेल को हल्का गर्म कर लें. गुनगुना होने पर प्रभावित जगह की मालिश करें.

सरसों का तेल

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here