कॉमन बीमारियां

Image Credit: Getty

मानसून में होने वाली

मानसून, गर्मी से राहत देने के साथ-साथ कई बीमारियां भी साथ लाता है. आइए जानते हैं मानसून की इन कॉमन बीमारियों के बारे में.

Video Credit: Getty

मौसम में आए बदलाव की वज़ह से मानसून में सर्दी-ज़ुकाम की समस्या बहुत आम है. इसके साथ वायरल फीवर भी हो सकता है. 

सर्दी-ज़ुकाम

Image Credit: Getty

बारिश में भीगने या गीले कपड़ों की वज़ह से खुजली, रैशेज या फंगल इंफेक्शन जैसी कई स्किन प्रॉब्लम शुरू हो सकती हैं.

त्वचा रोग

Image Credit: Getty

विब्रियो कोलेरा नाम के जीवाणु की वज़ह से ये बीमारी बारिश में फैलती है. दूषित खाना और पानी की वजह से ये बीमारी होती है.

हैज़ा

Image Credit: Getty

बारिश में हुए जलभराव से मच्छर पैदा होने लगते हैं. जिनके काटने से ये बीमारी होती है. मादा एनाफिलीज मच्छर से मलेरिया फैलता है.

मलेरिया

Image Credit: Getty

डेंगू भी मच्छरों के काटने से फैलता है. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और ये दिन में ज्यादा सक्रिय होते हैं.

डेंगू

Video Credit: Getty

बारिश में खराब पानी और हाईजीन की वजह से पीलिया होने का खतरा बढ़ जाता है. इसमें फीवर, लिवर की परेशानी होने लगती है.

पीलिया

Image Credit: Getty

इस बीमारी के लक्षण काफी हद तक डेंगू से मिलते हैं. इसके बुखार में मरीज के जोड़ों में बहुत तेज दर्द होता है.

चिकनगुनिया

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

अधिक कहानियों के लिए