स्किन केयर टिप्स
मॉनसून के लिए
Image Credit: Getty
इंफेक्शन का ज्यादा खतरा
इस मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. मॉनसून में इन टिप्स को फॉलो करें.
Image Credit: Getty
सनस्क्रीन न छोड़ें
सनस्क्रीन हर मौसम में जरूरी है, भले ही बाहर बादल छाए हों. बाहर निकलने से 20 मिनट पहले लगाएं.
Image Credit: Getty
वाटरप्रूफ मेकअप
Video Credit: Getty
आप स्किन पर वाटरप्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये आमतौर पर ऑयल बेस्ड होते हैं.
मॉइस्चराइजर लगाएं
सनस्क्रीन की तरह मॉइश्चराइजर हर मौसम में जरूरी है. त्वचा को नमीयुक्त और हाइड्रेटेड रखता है.
Video Credit: Getty
चेहरा साफ रखें
अपनी त्वचा को दिन में कम से कम दो बार किसी सौम्य फेस वॉश से साफ करना है ये ध्यान रखें.
Video Credit: Getty
टोनर लगाएं
Video Credit: Getty
स्किन को हेल्दी और रोमछिद्रों को टाइट रखने के लिए सौम्य टोनर का प्रयोग करें.
मेकअप से बचें
Image Credit: Getty
जितना हो सके मेकअप से बचें या गैर-कॉमेडोजेनिक और हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.
नोट
Image Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty
Click Here