लिस्ट यहां है

Image Credit: iStock

बेस्ट लॉ कार्ब्स अनाज

कार्ब्स को सीमित मात्रा में लें. यहां हम बता रहे हैं ऐसे 10 अनाजों के बारे में जिनमें कार्ब्स की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

Video Credit: Getty

ओट्स

ओट्स में अत्यधिक फाइबर सहित कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. इसका सेवन करने से आपको अत्यधिक कार्ब्स की चिंता नहीं रहती.

Image Credit: iStock

बाजरे के सेवन से शरीर में कार्ब्स की मात्रा नियंत्रित रहती है साथ ही शरीर को अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं.

बाजरा 

Image Credit: iStock

1 कप (14 ग्राम) पॉपकॉर्न में 6.5 ग्राम हेल्दी कार्ब होता है. पॉपकॉर्न कैलोरी में कम और विटामिन बी, आयरन में हाई है.

मक्का

Video Credit: Getty

जौ फाइबर में उच्च होता है और प्रत्येक 1 कप (170 ग्राम) में लगभग 6.5 ग्राम फाइबर व 41.5 ग्राम हेल्दी कार्ब्स देता है.

जौ

Image Credit: iStock

यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है. यह वज़न कंट्रोल करने के साथ शरीर को भरपूर पोषण देता है.

काबुली चना

Image Credit: iStock

बेहतरीन स्नैक्स पिस्ता प्रोटीन से भरपूर है. 100 ग्राम पिस्ता में 20 ग्राम प्रोटीन होता है, जबकि 10 ग्राम फाइबर होता है.

पिस्ता

Image Credit: iStock

यह लेख केवल आम जानकारी के लिए है. आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें. 

नोट 

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty