Image Credit: iStock
Winter Blues:
लक्षण और उपाय
सर्दियों में उदासी लोगों पर इस कदर हावी होने लगती है कि वे डिप्रेशन तक का शिकार होने लगते हैं. इसे विंटर ब्लूज कहा जाता है.
क्या है?
Video Credit: Getty
विंटर ब्लूज को सीजनल अफैक्टिव डिसॉर्डर (SAD) या फिर विंटर डिप्रेशन भी कहा जाता है.
अन्य नाम
Image Credit: iStock
नींद कम आना, भूख कम लगना, बिना किसी बात के रोने का मन करना, चिड़चिड़ापन, आत्मविश्वास में कमी आदि इसके लक्षण हो सकते हैं.
लक्षण
Video Credit: Getty
नियमित रूप से धूप सेंकने से, विटामिन डी के सेवन से विंटर ब्लूज काफी हद तक कंट्रोल किए जा सकते हैं.
धूप सेंकें
Image Credit: iStock
इसमें मौजूद पोलीफेनॉल्स बॉडी में फील गुड हॉर्मोन को बढ़ावा देते हैं और डिप्रेशन को कम करने में मदद करते हैं.
डार्क चॉकलेट
Image Credit: iStock
सर्दियों में जल्दी उठने से आप रोशनी में ज्यादा समय बिता पाते हैं, जिससे विंटर ब्लूज से राहत मिल सकती हैं.
जल्दी उठें
Image Credit: iStock
एक्सरसाइज शरीर के कोर्टिसोल स्तर (तनाव हार्मोन) को कम करने और मूड को बेहतर करने वाले डोपामीन हॉर्मोन को बढ़ाता है.
एक्सरसाइज
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें:
doctor.ndtv.com