Coconut Oil

स्किन के लिए फायदे

Image Credit: iStock

नारियल तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो एक फैटी एसिड है. ये रोगाणुरोधी, मॉइस्चराइजिंग और हार्मोन-संतुलन गुणों के लिए जाना जाता है.

Video Credit: Getty

स्ट्रेच मार्क्स

Image Credit: iStock

नारियल और आर्गन तेल त्वचा की लोच को बढ़ाते हैं. जैतून के तेल साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा को हेल्दी और मुलायम बनाता है.

फाइन लाइन्स के लिए

नारियल का तेल स्किन लव एजेंटो के साथ तैयार और विटामिन सी और ई से भरपूर होता है. ये त्वचा को हाइड्रेट और पीएच को संतुलित करता है.

Image Credit: iStock

सुस्त त्वचा

Video Credit: Getty

इसेंशियल ऑयल का शक्तिशाली मिश्रण स्किन को मुलायम और नमीयुक्त रखता है. इसके एंटीऑक्सिडेंट स्किन को नुकसान से बचाते हैं.

सूखे, फटे होंठ

पोषक तत्वों से भरपूर नारियल तेल त्वचा को सुरक्षित रखने, कंडीशन करने और स्किन को कोमल बनाने में मददगार है.

Image Credit: iStock

रूखी त्वचा

Video Credit: Getty

ड्राईनेस को कम करने के लिए ऑयल बॉडी लोशन की तरह काम करता है और आपकी त्वचा को जवां, हेल्दी बनाने में मदद करता है.

सनटैन से बचाव

Video Credit: Getty

नारियल तेल आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से धूप की कालिमा से बचाने में मदद करेगा.

डल स्‍किन

Video Credit: Getty

नारियल तेल में शांत और सुखदायक, हाइड्रेटिंग, मॉइस्चराइजिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो स्किन को डल नहीं होने देते हैं.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock