सर्दियों में किस तरीके से करें न्यूबॉर्न बेबी की देखभाल
Story Created by: Arti Mishra Image Credit: Unsplash
सर्दियों के मौसम में नवजात शिशु की सही देखभाल बहुत जरूरी है क्योंकि इस मौसम में तापमान में गिरावट से सर्दी, फ्लू और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
नवजात शिशु की स्किन भी बेहद मुलायम होती है, जिससे डर्मेटाइटिस और रैशेज का खतरा बढ़ जाता है. जानें सर्दियों में नवजात की देखभाल किस तरह से करें-
सर्दियों में नवजात को रोज नहलाने से बचें. वैकल्पिक दिनों में गुनगुने पानी से नहलाएं. अन्य दिनों में गीला तौलिया लें और बच्चे के शरीर को पोंछकर कपड़े बदल दें.
Image Credit: Unsplash
सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवा बच्चों की स्किन से सारी नमी सोख लेती है, जिससे वे रूखी और पपड़ीदार हो जाती है.
Image Credit: Unsplash
त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए सर्दियों में दिन में कम से कम 2 बार बच्चे की तेल मालिश करनी चाहिए.
Image Credit: Unsplash
बच्चे की तेल मालिश करते हुए उसके पूरे कपड़े ना उतारें बल्कि कपड़ों के अंदर ही तेल लगा दें.
Image Credit: Unsplash
मालिश करते हुए बच्चे को हीटर से कुछ दूरी पर लिटाकर कपड़े बदल सकते हैं. इससे उन्हें सर्दी लगने का डर नहीं रहता है.
Image Credit: Unsplash
बच्चे को कपड़े बदलने या नहलाने के बाद उसे कुछ समय धूप में जरूर लेकर निकलें.
Image Credit: Unsplash
नवजात शिशुओं को हमेशा परतों में कपड़े पहनाएं. इससे आपको तापमान में बदलाव के अनुसार उन्हें गर्म रखने में मदद मिलेगी.
Image Credit: Unsplash
नीचे उन्हें गर्म इनर पहनाएं, उसके ऊपर गर्म टीशर्ट और फिर स्वेटर. टोपी, मोजा पहनाकर रखें. बाहर निकलते हुए बेबी कंबल में रैप करें.
Image Credit: Unsplash
यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें.
औरदेखें
खराब खानपान नही, इन बीमारियों से भी होती है ब्लोटिंग