Image Credit: iStock

हेल्दी रहने के टिप्स

गर्मियों में

गर्मियों का मतलब घर के बाहर समय बिताना होता है. ऐसे में लोग सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं. यहां आपके लिए कुछ टिप्स हैं.

Image Credit: iStock

जामुन जैसे एंटीऑक्सिडेंट वाले फूड्स खाने से टिश्यू को होने वाले नुकसान और बुढ़ापे को रोकने में मदद मिलती है.

फ्रेश फूड खाएं

Image Credit: iStock

पोषक तत्वों की खुराक गर्मी की एक्टिविटी को बढ़ाते हुए शारीरिक ऊर्जा बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकती है.

डाइट

Image Credit: iStock

अधिक गर्म मौसम में पसीने और व्यायाम के साथ पानी की जरूरत और बढ़ जाती है. इसलिए पानी पीने पर जोर दें.

कूल और हाइड्रेटेड रहें

Image Credit: iStock

दिल को फिट और हेल्दी रखने के लिए एरोबिक व्यायाम फायदेमंद है. वॉकिंग, साइकिलिंग, तैराकी, या टेनिस खेलें.

आउटडोर वर्कआउट करें

Image Credit: iStock

गर्मियों में हल्की शाम के कारण देर से उठने की इच्छा पर काबू पाएं. सोने का एक ही समय और जागने का रूटीन बनाएं.

अच्छी नींद लें

Video Credit: Getty

शराब, कोला और कॉफी सभी आपको जल्दी डिहाइड्रेट कर सकते हैं. सादा या सुगंधित पानी एक अच्छा विकल्प है.

शराब और कैफीन से बचें

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्‍य जानकारी के लिए है. ज्‍यादा जानकारी के लिए एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Video Credit: Getty

Video Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें