Image Credit: iStock
गर्मियों का मतलब घर के बाहर समय बिताना होता है. ऐसे में लोग सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं. यहां आपके लिए कुछ टिप्स हैं.
Image Credit: iStock
जामुन जैसे एंटीऑक्सिडेंट वाले फूड्स खाने से टिश्यू को होने वाले नुकसान और बुढ़ापे को रोकने में मदद मिलती है.
फ्रेश फूड खाएं
Image Credit: iStock
पोषक तत्वों की खुराक गर्मी की एक्टिविटी को बढ़ाते हुए शारीरिक ऊर्जा बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकती है.
डाइट
Image Credit: iStock
अधिक गर्म मौसम में पसीने और व्यायाम के साथ पानी की जरूरत और बढ़ जाती है. इसलिए पानी पीने पर जोर दें.
कूल और हाइड्रेटेड रहें
Image Credit: iStock
दिल को फिट और हेल्दी रखने के लिए एरोबिक व्यायाम फायदेमंद है. वॉकिंग, साइकिलिंग, तैराकी, या टेनिस खेलें.
आउटडोर वर्कआउट करें
Image Credit: iStock
गर्मियों में हल्की शाम के कारण देर से उठने की इच्छा पर काबू पाएं. सोने का एक ही समय और जागने का रूटीन बनाएं.
अच्छी नींद लें
Video Credit: Getty
शराब, कोला और कॉफी सभी आपको जल्दी डिहाइड्रेट कर सकते हैं. सादा या सुगंधित पानी एक अच्छा विकल्प है.
शराब और कैफीन से बचें
Video Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
नोट
Video Credit: Getty
Video Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें