बॉडी हीट

Image credit: iStock

कम करने वाले फूड्स

चिलचिलाती गर्मी आपको सुस्त और डिहाइड्रेट बना सकती है. ये फूड्स समर हीट से राहत दिलाएंगे.

Video credit: Getty

छाछ

प्रोबायोटिक्स से भरी ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक बॉडी टेंपरेचर को कम करने में मदद करती है.

Image credit: iStock

नारियल पानी

पॉपुलर समर ड्रिंक में जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं.

Image credit: iStock

तरबूज

90 प्रतिशत पानी से भरे तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपको हीट से बचा सकता है.

Image credit: iStock

खीरा

खीरा में हाई फाइबर होता है. ये कब्ज और डिहाइड्रेशन से राहत दिलाता है और बॉडी को कूल रखता है.

Image credit: iStock

पुदीना

इसकी रिफ्रेशिंग पत्तियों से घर पर हेल्दी ड्रिंक बना सकते हैं जो बॉडी टेंपरेचर को रेगुलेट करती हैं.

Video credit: Getty

दही

ये समर हीट को बीट करने वाला एक बेस्ट फूड है. दही एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन सोर्स है.

Image credit: iStock

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Video credit: Getty

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com/hindi

Video credit: Getty

Click Here