Image Credit: iStock

कैसे पाएं राहत

फेफड़ों में बलगम

कई स्थितियों में फेफड़ों में बलगम बन जाता है. यहां ऐसे तरीके हैं जो फेफड़ों से म्यूकस को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं.

Image Credit: istock

ये हवा को जलवाष्प से भर देते हैं और आपकी नाक और गले को मॉइस्चराइज करते हैं. यह शुष्क हवा से निपटने में मदद करता है.

ह्यूमिडिफायर

Image Credit: iStock

जकड़न होने पर खूब पानी पिएं. यह बलगम को ढीला करने में मदद करेगा. अगर आप डिहाइड्रेट हैं, तो बलगम भी शुष्क हो जाएगा.

हाइड्रेशन

Image Credit: iStock

तेज चलना, साइकिल चलाना या जॉगिंग करना आपके सीने में जमा हुए कफ को ढीला करने में मदद कर सकता है.

व्यायाम

Video Credit: Getty

कुछ दवाएं बलगम को बाहर निकालने में आपकी मदद कर सकती हैं, लेकिन उनका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें.

कुछ दवाएं

Video Credit: Getty

ये समस्या का इलाज नहीं करते हैं, लेकिन वे जकड़न के लक्षणों को शांत करने में मदद कर सकते हैं. विक्स वेपोरब को छाती पर रगड़ें.

वाष्प मालिश

Image Credit: iStock

साइनस संक्रमण और सीने में सर्दी सहित कई बीमारियों के इलाज में मदद के लिए लोग इसेंशियल ऑयल का उपयोग करते हैं.

इसेंसियल ऑयल

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Video Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें