Tetris (टेट्रिस) 
कैसे इंसानी दिमाग को तेज और चुस्त बना सकती है एक गेम

Story Created by: Anita Sharma/Deeksha Singh

Image Credit: Getty

अमेरिका में एक बच्चे ने टेट्रिस को हराकर वीडियो गेम की दुनिया में खिताब हासिल किया.

Image Credit: Getty

गेमिंग की दुनिया में ब्लू स्कूटी के नाम से मशहूर विलिस गिब्सन ने गेम की किल स्क्रीन पर जगह बनाई.

Image Credit: Getty

यह उपलब्धि मानव मस्तिष्क की क्षमता और वह कहां तक जा सकता है, इसके बारे में बहुत कुछ बताती है.

Image Credit: Getty

इस गेम पर की गई एक स्टडी में कहा गया है कि इसे खेलने से आपका ब्रेन और तेजी से काम करने लगता है.

Image Credit: Getty

मनोवैज्ञानिक रिचर्ड हायर ने स्टडी में कहा कि टेट्रिस कॉर्टिकल ग्रे की प्लास्टिसिटी को प्रभावित कर सकता है

Image Credit: Getty

यह प्रभाव व्यक्ति की याद रखने की पावर को बढ़ाता है.

Image Credit: Getty

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को द्वारा 2017 की एक स्टडी से पता चला है कि टेट्रिस पीटीएसडी वाले लोगों को राहत दे सकता है.

Image Credit: Getty

टेट्रिस का एक सिंपल कॉनसेप्स है: टेट्रोमिनो (या जॉमेट्री) शेप स्क्रीन के ऊपर एक-एक करके गिरते हैं.

Image Credit: Getty

एक खिलाड़ी को ब्लॉक साफ करके बची हुई जगह पर उनको अरेंज करना होता है.

Image Credit: Getty

इसे पहली बार 1989 में निंटेंडो द्वारा जारी किया गया था और एक इंसान को इस गेम को तोड़ने में 34 साल लग गए.

Image Credit: Getty

Health Tips: सुबह खाली पेट पपीता खाने के हैं ये शानदार फायदे...

Image Credit: Pexels

Click Here