हार्मोनल एक्ने
क्या हैं, कारण और बचाव

Image Credit: Getty

क्या हैं ?

Image Credit: Getty

हार्मोन्स में बदलाव के साथ होने वाले एक्ने आमतौर पर हार्मोनल एक्ने कहे जाते हैं.

कारण

Image Credit: Getty

एस्ट्रोज़न हार्मोन की अधिकता के कारण, डायबिटीज़ या प्री-डायबिटीज़, मेनोपॉज़ या प्री-मीनोपॉज इनके कारणों में से एक हो सकते हैं.

क्या खाएं

Image Credit: Getty

फल, नट्स, हरी सब्ज़ियां खाएंं. मसालों में जीरा, लेमनग्रास, केसर, इलायची, सौंफ़ और पुदीना खाएं

ध्यान रहे

Image Credit: Getty

लिक्विड में डाईफ्रूट और बादाम का दूध, नारियल का पानी, सौंफ़ और लीकोरिस टी लें. कॉफी, चाय, शराब का सेवन न करें.

न खाएं

Image Credit: Getty

इस दौरान खट्टे फल, मिर्च, बैंगन, ज़ैतून, कच्चा प्याज़, मूली, टमाटर, गाजर, सरसों, सोंठ, लौंग और लहसुन ना खाएं.

घरेलू नुस्खे

Video Credit: Getty

हर दिन स्किन केयर रूटीन फॉलो करें. बेनजॉल पेरोक्साइड, सैलसलिक एसिड और रेटिनॉइड्स युक्त प्रोडक्ट्स यूज़ करें.

घरेलू नुस्खे

Image Credit: Getty

दालचीनी और शहद का पेस्ट स्किन पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद इसे साफ़ करें. ऐसा दिन में एक बार ज़रूर करें.

घरेलू नुस्खे

Video Credit: Getty

मुल्तानी मिट्टी में कुछ बूंदे जोजोबा ऑयल की डालें और इसे फेस पर अपलाई करें. इससे स्किन साफ होने में मदद मिलती है.

नोट

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image Credit: iStock

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें