Image Credit: iStock
इस मौसम में सूखी खांसी भी खूब परेशान करती है. कुछ घरेलू उपाय इसे दूर करने के लिए सबसे असरदार माने जाते हैं.
Video Credit: Getty
शहद और पीपल की गांठ
पीपल की गांठ को अच्छे से पीस लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें.
Video Credit: Getty
अदरक के एक छोटे से टुकड़े को लेकर उस पर एक चुटकी नमक छिड़क लें और इसे दांतों के नीचे दबा लें.
अदरक और नमक
Image Credit: iStock
काली मिर्च और शहद का सेवन एक-साथ मिलाकर करने से भी सूखी खांसी से छुटकारा पाया जा सकता है.
काली मिर्च और शहद
Image Credit: iStock
एक चम्मच शहद में अदरक के रस की कुछ बूंदों को मिलाकर इसका सेवन करें. सूखी खांसी से राहत मिलेगी.
अदरक और शहद
Image Credit: iStock
सूखी खांसी के उपचार के लिए दो चम्मच शहद को आधे गिलास हल्के गर्म पानी में मिलाकर पी लें.
गर्म पानी में शहद
Image Credit: iStock
मुलेठी की चाय पीने से भी सूखी खांसी में आराम मिल सकता है. चाय बनाने के लिए मुलेठी की सूखी जड़ को उबलते हुए पानी डालें.
मुलेठी की चाय
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: iStock