कारगर घरेलू उपाय

पीरियड्स पेन

Image Credit: iStock

पीरियड्स क्रैम्प और पीरियड्स के दर्द से राहत पाने के लिए यहां कुछ घरेलू उपचार दिए गए हैं.

Image Credit: iStock

हीटिंग पैड से मांसपेशियों को आराम देकर ऐंठन से राहत मिलती है. हीट गर्भाशय की मांसपेशियों को मदद करती है, जो ऐंठन कम करती है.

हीटिंग पैड

Image Credit: iStock

जंक फूड से दूर रहें. इसकी बजाय, ओमेगा 3, फल, नट्स, लीन प्रोटीन, सब्जियां और साबुत अनाज से भरपूर आहार खाना चाहिए.

इससे दूर रहें

Video Credit: Getty

मेथी के बीज की मदद से पीरियड के दर्द को कम कर सकते हैं. मेथी को 12 घंटे के लिए पानी में भिगो दें, और फिर पी लें.

मेथी के बीज

Video Credit: Getty

20 मिनट के लिए अपने पेट पर कोमल हाथों से तिल के तेल की मालिश करना भी दर्द को कम करने में मदद कर सकता है.

तिल

Video Credit: Getty

जीरे का पानी आरामदायक हो सकता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मासिक धर्म में ऐंठन से छुटकारा पाने के लिए उपयोगी हो सकते हैं.

जीरा

Video Credit: Getty

एक कप पानी उबालें और कुछ अदरक को कद्दूकस करके उसमें काली मिर्च मिलाएं. इसे 5 मिनट तक उबालें, छान लें और गर्मागर्म पिएं.

अदरक और काली मिर्च

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अध‍िक जानकारी के लिए व‍िशेषज्ञ से संपर्क करें.

नोट

Video Credit: Getty
Image Credit: iStock

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें