ग्रैंड पेरेंट्स
के लिए एक्सरसाइज...
Image Credit: Getty
नियमित व्यायाम
नियमित व्यायाम से हड्डियों के स्वास्थ्य और मस्तिष्क कार्य में सुधार होता है. इससे मांसपेशियों और जोड़ों को हेल्दी रखा जा सकता है.
Video Credit: Getty
व्यायाम हर उम्र में जरूरी
आपके ग्रैंड पेरेंट्स अधिक उम्र के हैं, तो उनके लिए हमने यहां कुछ जरूरी व्यायामों की लिस्ट बनाई है.
Video Credit: Getty
योग
योग कैलोरी बर्न करने, एक्टिव रखने और फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
Video Credit: Getty
पैदल चलना
बुजुर्गों के लिए आसानी से वजन कम करने के लिए पैदल चलना सबसे अच्छा विकल्प है.
Image Credit: Getty
पिलाटे्स
वजन घटाने के साथ-साथ चोट से उबरने के लिए पिलाटे एक बेहतरीन एक्सरसाइज है.
Image Credit: Getty
बॉडीवेट वर्कआउट
हर उम्र के लोगों को स्क्वाट, लंज और क्रंच जैसे बॉडी वेट वाले व्यायाम करने की सलाह दी जाती है.
Image Credit: Getty
एरोबिक्स
जॉगिंग, लेग लिफ्टिंग और फ्लटर किक्स जैसे व्यायाम बुजुर्गों को जोड़ों के दर्द से निपटने में मदद करते हैं.
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
ग्रुप क्लासेज
डेली ग्रुप क्लासेज एक्सरसाइज वृद्ध वयस्कों में बैलेंस में सुधार कर सकती हैं.
Image Credit: Getty
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Video Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty
Click Here