Image Credit: Getty
लिवर का मुख्य काम खाने और अपशिष्ट पदार्थों को प्रोसेस करना होता है. लिवर में फैट की मात्रा बहुत कम होती है.
क्या करता है लिवर?
Video Credit: Getty
क्या होता है?
जब लिवर में फैट जमा हो जाता है या इन्फ्लेमेशन हो जाती, तो इसे फैटी लिवर (एफएलडी) या यकृत स्टैटोसिस कहा जाता है.
Image Credit: Getty
लक्षण
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, आंखों और त्वचा में पीलापन, पेट फूलना, वज़न घटना, सांसो में बदबू, अपच जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
Image Credit: Getty
शराब का अधिक सेवन, कुछ दवाओं का इफेक्ट, वायरस या इन्फेक्शन, चिकना आहार, कैलोरी और फ्रुक्टोज इसका कारण हो सकते हैं.
कारण
Image Credit: Getty
दिल का दौरा, स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. लीवर इन्फ्लमेशन से लिवर खराब हो सकता है, जो सिरोसिस का कारण बन सकता है.
जोखिम
Image Credit: Getty
लिपिड प्रोफाइल, अल्ट्रासाउंड या लिवर फंक्शन टेस्ट में बिलिरुबीन टेस्ट, लिवर एंजाइम्स एसजीओटी, एसजीपीटी टेस्ट किए जाते हैं.
जांच
Video Credit: Getty
संतुलित आहार से समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है. डायबिटीज़, वज़न और शराब का सेवन निंयत्रण में रखें.
इलाज
Video Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.
नोट
Image Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: Getty