माइग्रेन से हैं परेशान?
बदलें लाइफस्टाइल

Image Credit: iStock

माइग्रेन का दर्द असहनीय होता है, लेकिन लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव इस दर्द को कम कर सकते हैं. जानते हैं इन बदलावों के बारे में.

Video Credit- Getty

कम से कम सात से आठ घंटे की नींद काफ़ी ज़रूरी है. अच्छी नींद माइग्रेन के दर्द को दूर करने में मदद सकती है.

         नींद हो पूरी

Image Credit: iStock

खाना छोड़ना या भूखे रहना माइग्रेन को ट्रिगर करता है, क्योंकि शरीर को ज़रूरी आहार न मिलने से सिरदर्द हो सकता है.

              डाइट

Video Credit: Getty

तनाव माइग्रेन की एक मुख्य वजह है. योग और ध्यान करें. साथ ही तनावपूर्ण गतिविधियों में शामिल न हों.

             तनाव

Video Credit: Getty

लंबे समय तक गैजेट्स के इस्तेमाल से बॉडी में ब्लड फ्लो में कमी और आंखों में खिंचाव हो सकता है.

            गैजेट्स...

Video Credit: Getty

अत्यधिक शराब का सेवन और धूम्रपान माइग्रेन का एक प्रमुख ट्रिगर है और यह सिरदर्द को बढ़ा सकता है.

     शराब और धूम्रपान

Image Credit: iStock

हर दिन माइग्रेन का दर्द महसूस हो, तो कैफ़ीन की ख़पत को एक दिन में एक कप तक सीमित करें.

     कैफ़ीन का सेवन

Image Credit- iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

               नोट

Image Credit- Istock
Image Credit: iStock

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें