सर्दियों में फटी एड़ियों के लिए उपाय
Image Credit: iStock Image Credit: iStock सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या बढ़ने लगती है. तलवों का ड्राई रहना या गर्म पानी का ज्यादा इस्तेमाल करना इसके कारण हो सकते हैं.
Video Credit: Getty आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में, जो फटी एड़ियों से राहत दिला सकते हैं.
डेड स्किन
Image Credit: iStock एड़ियों की स्किन मोटी और रूखी होती है. इसलिए पैरों को गर्म पानी में डुबोएं और प्यूमिक स्टोन से डेड स्किन हटाएं.
नारियल तेल
Video Credit: Getty इसमें एंटी माइक्रोबियल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इससे फटी एड़ियों पर मसाज करने से राहत मिल सकती है.
नीम-हल्दी
Image Credit: iStock दोनों में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. नीम की पत्तियों और हल्दी का पेस्ट बनाएं और एड़ियों पर लगाएं.
शहद
Image Credit:iStock शहद को आप फटी एड़ियों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. यह स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी मदद कर सकता है.
एलोवेरा
Image Credit: iStock फटी एड़ियों पर एलोवेरा जेल से मालिश करें, इससे एड़ियां नर्म हो सकती हैं.
नोट
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें