पेचिश

कारण, लक्षण, इलाज...

Image Credit: Getty

हर जानकारी

पेचिश के कारणों के साथ यहां इसके लिए कुछ घरेलू उपचार भी बताए गए हैं, जो लक्षणों को कम कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

पेचिश के कारण

पेचिश के आम कारणों में दूषित पानी, दूषित खाना, संक्रमित मल, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क शामिल हैं.

Video Credit: Getty

लक्षण

दस्त, बुखार, पेट में दर्द, मल के साथ खून, बुखार, ठंड लगना, पेट में दर्द या अन्य पेट की समस्या.

Image Credit: Getty

घरेलू उपाय

छाछ: बटरमिल्क को पेचिश के लिए कारगर उपाय माना जाता है. बटरमिल्क को ताजा पी लीजिए.

Video Credit: Getty

कच्चा पपीता

छीलकर कद्दूकस करें. पानी में डालकर उबालें.  छानकर रख दें. पानी के गुनगुना होने पर सेवन करें.

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

मेथी बीज

बीजों को अच्छे से पीस लें. इसे छाछ में अच्छे से मिलाकर पी लें. रोजना दो बार सेवन किया जा सकता है.

Video Credit: Getty

सेब का सिरका

पानी को हल्का गर्म कर लें. इसमें सेब के सिरके को मिलाकर पी लीजिए. रोजाना एक से दो बार ले सकते हैं.

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here