@Instagram/saanandverma 

जोड़ों में दर्द, घर पर बने इस तेल से मिलेगा आराम

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

जोड़ों का दर्द इतना परेशान करता है कि अक्‍सर इसके कारण उठना-बैठना, चलना तक मुश्किल हो जाता है.

Image Credit: Unsplash

पुराने समय में लोग जोड़ों के दर्द में आराम पाने के लिए देसी तेल से मालि‍श किया करते थे. ऐसा ही एक तेल आप भी घर पर तैयार कर सकते हैं.

Image Credit: Pexels

तेल बनाने के लिए सामग्री- सरसों का तेल या तिल का तेल (100 मिलीलीटर), लहसुन (4-5 कली), अजवाइन (1 चम्मच), मेथी दाना (1 चम्मच), हल्दी (1 चुटकी)

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

एक कड़ाही में सरसों या तिल का तेल गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें लहसुन की कलियों को छीलकर डालें. धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें.

इसमें अजवाइन और मेथी के दाने डालें और इन्हें भी अच्छी तरह से भूनें. हल्दी डालें और कुछ सेकंड के लिए सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं.

Image Credit: Pexels

इस मिश्रण को गैस से उतार लें. ठंडा होने दें. फिर इसे छानकर किसी कांच की बोतल में भरकर रख लें.

Image Credit: Pexels

जब भी इसे लगाना हो तो पहले इसे कटोरी में निकालकर गर्म कर लें. अब उन जोड़ों पर मालिश करें, जहां बहुत दर्द बना रहता हो. 

Image Credit: Pexels

इस तेल से दिन में दो बार मालिश की जा सकती है. दो बार मालिश करने से आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

Image Credit: Pexels

तेल से मालिश करने के बाद जोड़ों को गर्म कपड़े या पट्टी से ढक लें या बाजार में मिलने वाला हॉट पैक या बोटल लगाएं ताकि तेल की गर्मी लंबे समय तक बरकरार रहे.

Image Credit: Pexels

और देखें

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए कच्चा प्याज

click here