पटाखों के धुएं से आंखों को ऐसे बचाएं
Image Credit: iStock Video Credit: Getty दिवाली का मौका हो और आतिशबाजी न हो ऐसा शायद ही हो. लेकिन पटाखों का धुंआ या चिंगारी आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.
Image Credit: iStock आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप अपनी आंखों को पटाखें से सुरक्षित रख सकते हैं.
कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें
Video Credit: Getty
आजकल कॉन्टैक्ट लेंस फैशन में हैं लेकिन पटाखे जलाते वक्त इन्हें न लगाएं. इससे इर्रिटेशन हो सकती है.
दूर से जलाएं पटाखे
Video Credit: Getty अनार, फुलझड़ी या रॉकेट जैसे पटाखों को दूर से जलाएं. पास से जलाने से इनका बारूद सीधे आंखों में जा सकता है.
आंखों को न रगड़ें
Video Credit: Getty आंखों में खुजली या जलन होने पर आंखों को मसलने या रगड़ने से बचें. इसकी जगह ठंडे पानी से आंखों को धोएं.
आई ड्रॉप
Image Credit: istock डॉक्टर की सलाह के मुताबिक एक आई ड्रॉप जरूर रखें.आतिशबाजी की वजह से दिवाली के दिन आंखों की समस्या आम परेशानी होती है.
चश्मा पहनें
Image Credit: iStock पटाखे जलाते समय चश्मा जरूर पहनें, ताकि इससे निकलने वाला धुआं या चिंगारी आंखों को नुकसान न पहुंचा सके.
नोट
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें