Diwali: पटाखों से जलने पर घरेलू उपचार
Image Credit: iStock दिवाली पर आतिशबाजी करना और पटाखे फोड़ना इस पर्व का एक जरूरी हिस्सा माना जाता है. इससे दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है.
Video Credit: Getty पटाखे से जलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. वैसे यहां कुछ घरेलू उपाय हैं जिससे हल्का जलने पर आराम पाया जा सकता है.
Image Credit: iStock जले हुए अंग पर ठंडा टी-बैग रखने से राहत मिल सकती है. इसमें टैनिक एसिड होता है, जो जलन को कम करने में मदद करता है.
ठंडा टी-बैग
Image Credit: iStock जलने पर आलू को पीसकर लगाने से जलन से राहत और ठंडक मिल सकती है.
आलू
Image Credit: iStock जली हुई जगह पर एलोवेरा लगाने से काफी फायदा हो सकता है. यह घाव को भरता है साथ ही जलन में ठंडक देता है.
एलोवेरा
Video Credit: Getty नरियल का तेल जलन को कम करने में मददगार हो सकता है. साथ ही इससे स्किन पर जलने का निशान भी नहीं पड़ता है.
नारियल तेल
Video Credit: Getty तुलसी के रस को जलन वाली जगह पर लगाने से जलन और छाले से आराम मिल सकता है.
तुलसी
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें