मानसून में होने वाले त्वचा रोग और बचाव


Image Credit: iStock

बरसात के मौसम में त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा 10 गुना ज्यादा बढ़ जाता है. जानते हैं इन बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में.


Video Credit- Getty

सेंसिटिव स्किन वालों को इसका खतरा ज्यादा होता है. इसमें स्किन पर लाल चकते बन जाते हैं, जिसमें खुजली और जलन होती है.

           एक्ज़‍िमा

Video Credit- Getty

इसमें पसीने की वज़ह से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिस वज़ह से पीठ, गर्दन और चेहरे पर छोटे-छोटे लाल दाने निकल आते हैं. 

            हीट रैश

Video Credit: Getty

 मानसून में खाज की समस्या बढ़ सकती है. इसमें स्किन में खुजली होने, गांठ पड़ने और छेद सा बन जाने जैसी समस्याएं होने लगती है.

              खाज

Image Credit- iStock

मानसून में नमी के कारण फंगस और बैक्टीरिया पैदा होते है, जिससे दाद, एथलीट फुट और नेल इंफेक्शन हो सकता है.

      फंगल इंफेक्शन 

Video Credit: Getty

बारिश में भीगने पर ज़रूर नहाएं. बॉडी, कपड़े और जूतों  को सूखा और साफ रखें. एंटी-बैक्टीरियल प्रोडक्ट्स का यूज़ करें. 

             बचाव

Video Credit: Getty

किसी भी तरह का इंफेक्शन हो जाए, तो उसे न छेड़े और तुरंत किसी अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें.

             बचाव

Image Credit- iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

              नोट

Image Credit- iStock
Image Credit: iStock

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें