Image Credit: iStock
ओरल केयर मिस्टेक्स
दांतों की समस्याओं में कैविटी और मसूड़ों के रोग शामिल हैं. ओरल हेल्थ हृदय रोग, डायबिटीज और स्ट्रोक से भी जुड़ी हुई है.
Video Credit: Getty
दंत चिकित्सक सलाह देते हैं कि हर बार दो मिनट के लिए दिन में दो बार अपने दांतों को ब्रश करना आदर्श समय है.
ब्रशिंग को समय न देना
Image Credit: iStock
पुराना टूथब्रश बैक्टीरिया को पकड़ सकता है और दांतों और मुंह को नुकसान पहुंचा सकता है. 3-4 महीने के बाद टूथब्रश बदलें.
टूथब्रश को न बदलना
Video Credit: Getty
ब्रश करना एक कला है जिसे अगर ठीक से न किया जाए तो दांतों से जुड़ी समस्याएं जैसे मसूड़ों में खून आना आदि हो सकता है.
बहुत जोर से ब्रश करना
Image Credit: iStock
जीभ और मसूड़ों की भी सफाई की जरूरत होती है, क्योंकि बैक्टीरिया और कीटाणु मुंह में हर जगह बिखरे रहते हैं.
इनको ब्रश न करना
Image Credit: iStock
खाना खाने के ठीक बाद ब्रश करने से मुंह से सभी बैक्टीरिया निकल सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह से गलत धारणा है.
रॉन्ग ब्रशिंग टाइम
Image Credit: iStock
फ्लॉसिंग हमारे दांतों के लिए बहुत जरुरी है और इससे हमारे दांतों के बीच फंसा खाना निकल जाता है.
फ्लॉस न करना
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock
Video Credit: Getty
अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें:
doctor.ndtv.com