प्रेगनेंसी

पता लगाने के तरीके

Image Credit: Getty

प्रेगनेंसी के लक्षण

यहां गर्भावस्था के कुछ लक्षण बताए गए हैं जो आपको 2 महीने के भीतर देखने को मिल सकते हैं.

Image Credit: Getty

पीरियड्स मिस होना

पहला लक्षण तो यही है कि अगर किसी महिला के पीरियड्स मिस हो गए हैं तो वह गर्भवती है.

Image Credit: Getty

थकावट

Image Credit: Getty

गर्भावस्था में हार्मोन प्रोजेस्टेरोन का लेवल बढ़ जाता है. ये आपको नींद का अनुभव करा सकता है.

ब्लीडिंग

अगर आप गर्भवती हैं तो शुरूआती लक्षणों में आपको क्रैम्प्स या मामूली ब्लीडिंग का अनुभव हो सकता है.

Video Credit: Getty

स्तनों में बदलाव

प्रेगनेंसी के दो हफ्ते बाद ही आपके स्तन कोमल, सूजे हुए, भारी और पीड़ादायक भी हो सकते हैं.

Image Credit: Getty

मितली

Video Credit: Getty

भले ही इसे 'मॉर्निंग सिकनेस' कहा जाता है, लेकिन गर्भधारण के पहले दो हफ्तों में मितली शुरू हो सकती है.

चक्कर या सिरदर्द

Video Credit: Getty

प्रेगनेंट होने पर आप बेहोशी, चक्कर आना और सिरदर्द का अनुभव कर सकते हैं.

क्रेविंग

Video Credit: Getty

प्रेगनेंसी के दौरान कुछ खट्टा या मीठा खाने का मन हो सकता है. ये हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होता है.

नोट

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here