सीने में दर्द

Image credit: Getty

कारण और घरेलू उपाय

क्या करें?

सीने में दर्द हो तो क्या करना चाहिए और घर में सीने में दर्द का इलाज कैसे किया जा सकता है. यहां जानिए.

Image credit: Getty

कारण

हार्ट, फेफड़े, मांसपेशियों और पाचन तंत्र से संबंधित कई कारणों की वजह से सीने में दर्द महसूस हो सकता है.

Video credit: Getty

घरेलू इलाज

एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच लहसुन का रस डालकर पिएं. आप लहसुन के दो टुकड़े भी चबा भी सकते हैं.

Image credit: Getty

हल्दी वाला दूध

एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. सीने में दर्द का इलाज करने के लिए इस हल्दी वाले दूध को पी लें.

Video credit: Getty

तुलसी

तुलसी के पत्तों का रस निकालकर इसमें शहद मिलाएं और सेवन करें. मददगार होगा. 

Video credit: Getty

लाल मिर्च

फल के एक गिलास जूस में लाल मिर्च पाउडर मिलाएं. छाती में दर्द के घरेलू उपाय करने के लिए इस जूस को पी लें

Video credit: Getty

मेथी के बीज

छाती में दर्द का घरेलू इलाज करने के लिए एक रात पहले मेथी दानों को पानी में भिगोकर रख दें और अगली सुबह इन्हें खाएं.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here