Image Credit: Getty

ब्लैडर कैंसर: कारण, लक्षण, उपचार 

ब्लैडर पेट के निचले हिस्से में स्थित थैली है, जिसमें यूरिन जमा होता है. इसकी आतंरिक परतों पर असाधारण रूप से ऊतक विकसित होने को कैंसर कहा जाता है.

क्या है?

Video Credit: Getty

ब्लैडर कैंसर पुरूषों में ज्यादा होता है. यह किसी भी उम्र में हो सकता है. हालांकि ज्यादा मामले 60 साल से ज्यादा के पुरुषों में देखने को मिलते हैं.

ख़तरा

Video Credit: Getty

ब्लैडर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान पाना मुश्किल है. यूरिन में खून आना इसका सबसे बड़ा लक्षण माना जाता है. 

लक्षण 

Image Credit: Getty

बिना दर्द के यूरिन में खून आए, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पीरियड्स में बहुत ज्यादा खून, जलन वगैरह भी इसके लक्षण है.

बिना दर्द!

Image Credit: Getty

...धूम्रपान, शराब का सेवन, ज्यादा सैकरीन आर्टिफिशयल स्वीटनर्स का सेवन, 60 से 70 साल की उम्र के पुरुषों में इसका खतरा अध‍िक होता है. 

ज्यादा खतरा...

Image Credit: Getty

धूम्रपान और शराब का सेवन न करें. ज्यादा तरल पदार्थ लें, संतुलित आहार लें और व्यायाम करें. साथ ही खतरनाक कैमिकल के संपर्क में आने से बचें. 

बचाव 

Image Credit: Getty

ब्लैडर कैंसर का इलाज भी कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, सर्जरी या इम्यूनोथेरेपी थेरेपी से होता है. इलाज का तरीका डॉक्टर अपने विवेक से चुनते हैं.

इलाज

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें.

नोट

Video Credit: Getty

Video Credit: Getty

अधिक कहानियों के लिए