Image Credit: iStock

 एक्सरसाइज़

पतली कमर
के लिए

कमर के आसपास जमी जिद्दी चर्बी से छुटकारा पाने के लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज़ दोनों ज़रूरी है.

Image Credit: iStock

आइए जानते हैं कुछ ऐसे एक्सरसाइज़ के बारे में जो कमर के किनारे जमे फैट को कम करने में मदद कर सकती हैं.

Image Credit: iStock

यह एक्सरसाइज आपके कमर के मसल्स को टारगेट करती है, जिससे जमा फैट कम होता है और कमर और एब्स टोंड होते हैं.

रशियन ट्विस्ट

Video Credit: Getty

इसे लव हैंडल्स को कम करने के लिए एक बढ़िया एक्सरसाइज़ माना जाता है. इससे पेट और कमर की चर्बी तेजी से बर्न होती है.

स्क्वॉट

Video Credit: Getty

इससे पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है. साथ ही यह एब्स और पैरों को भी टोन करती है.

बाइसाइकिल क्रंचेज़

Video Credit: Getty

इस एक्सरसाइज़ से लव हैंडल्स पर टेंशन क्रिएट होती है, जिससे फैट बर्न होता है.

साइड प्लैंक 

Video Credit: Getty

यह एक आसान और असरदार एक्‍सरसाइज़ है, जो कमर और पेट की चर्बी कम करने में मददगार है.

 सिट-अप 

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें