Image Credit: Getty
जुगाड़
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गर्मी से बचने का तगड़ा जुगाड़ नजर आ रहा है.
Instagram: @amitabhbachchan
इस वीडियो में एक बाबा ने गर्मी से बचने के लिए अपने सिर पर छोटा सा टेबल फैन लगाया हुआ है. मजे की बात यह है कि इसके साथ सोलर प्लेट लगी हुई है.
मजे की बात...
Instagram: @amitabhbachchan
कमेंट रहा मस्त...
इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ जी ने कैप्शन में लिखा, “India the Mother of invention ..” भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳🇮🇳"
Instagram: @amitabhbachchan
है न कमाल का जुगाड़... बाबा का जुगाड़ छोड़िए, चलिए हम आपको बताते हैं गर्मी में खुद को कैसे बचाएं.
Image Credit: Getty
नुस्खे...
पानी का भरपूर सेवन करें. खासतौर पर घर से बाहर निकलते समय. अपने साथ पानी की बोतल या फिर कोई एनर्जी ड्रिंक जरूर रखें.
हाइड्रेटेड रहें
Video Credit: Getty
घर से बाहर निकलते वक्त अपने सिर को कवर कर के रखें, आंखों पर चश्मा लगाएं और कोशिश करें कि आपके शरीर के अंग ढ़के रहें.
तेज धूप से बचें
Image Credit: Getty
चाय और कॉफी जैसी चीजों का सेवन कम मात्रा में करें या फिर संभव हो तो न ही करें. इसके अलावा आप नींबू पानी या फिर शिंकजी पी सकते हैं.
चाय और कॉफी
Video Credit: Getty
गर्मी में चलने वाली लू से बचने के लिए अपने आहार को बेहतर करें. इसमें नट्स, फ्रूट्स, हरी सब्जियों को शामिल करें.
बेहतर डाइट
Image Credit: Getty