पॉल्यूशन
बचाव के 7 कारगर तरीके
Image Credit: istock
हाई पॉल्यूशन लेवल
बढ़ते पॉल्यूशन के बीच यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिन्हें आप फॉलो करके हाई पॉल्यूशन लेवल से बचाव कर सकते हैं.
Image Credit: istock
घर के अंदर व्यायाम करें
जब प्रदूषण का लेवल ज्यादा हो, तो घर के अंदर रहने का प्रयास करें. आपको सिर्फ इनडोर वर्कआउट ही करना चाहिए.
Image Credit: istock
घर को पॉल्यूशन फ्री रखें
पॉल्यूशन घर के अंदर भी एयर क्वालिटी को खराब कर सकता है. इसलिए घर को पॉल्यूशन फ्री रखना जरूरी हो जाता है.
Image Credit: istock
एक्यूआई चेक करते रहें
एक्यूआई का मतलब एयर क्वालिटी इंडक्स है जो हवा में प्रदूषकों को मापता है. इससे अपडेट रहें.
Image Credit: istock
मास्क पहनें
मास्क प्रदूषकों के संपर्क को कम करते हैं. वे पूरी सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी काफी प्रभावी हैं.
Image Credit: istock
Image Credit: istock
डाइट का ख्याल
डाइट में फल, सब्जियां, नट्स, फलियां और हेल्दी फैट शामिल करें. ग्रीन टी और हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं.
Image Credit: istock
खिड़कियां बंद रखें
प्रदूषित हवा को अपने घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.
Image Credit: Getty
Image Credit: istock
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Image Credit: istock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: istock
Click Here