यहां उन तरीकों के बारे जानें जिन्हें चीन में लोग अपनी उम्र से कम दिखने के लिए अपनाते हैं. जवां दिखने के लिए आप भी इन स्किन केयर हैक्स को फॉलो कर सकते हैं.
ट्रेडिशनल चाइनीस मेडिसिन
Image Credit: Unsplash
इस विधि में हर्बल दवा, एक्यूपंक्चर और हेल्दी डाइट से त्वचा को अंदर से हेल्दी बनाने पर फोकस किया जाता है. इससे स्किन साफ और ग्लोइंग दिखती है.
गुआ शा थेरेपी
Image Credit: Unsplash
चीनी लोग ग्लोइंग और यंग के लिए गुआ शा थेरेपी भी इस्तेमाल करते हैं. वे स्किन को टाइट और जवां रखने के लिए फिशियल रोलर की भी मदद लेते हैं.
स्किन केयर रूटीन
Image Credit: Unsplash
चीनी लोग त्वचा को हेल्दी रखने और सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए क्लींजर, टोनर, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं.
हेल्दी डाइट
Image Credit: Unsplash
चीनी व्यंजनों में कई फल, सब्जियां और हर्बल चाय शामिल हैं जो एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर हैं और उम्र बढ़ने के प्रभावों से निपटने में मदद कर सकती हैं.
फिजिकल एक्टिविट
Image Credit: Unsplash
रेगुलर एक्सरसाइज से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. चीनी लोग ऑलओवर हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए ताई ची, चीगोंग जैसी एक्टिविटीज करते हैं.व्यायाम
नोट
Image Credit: Unsplash
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.