Byline - Renu Chouhan

गधा से साली तक, भारत की अजीबो-गरीब नामों की जगहें


Image Credit: Unsplash

हमारे भारत में कई ऐसी जगहें हैं जिनके नाम काफी हटके हैं, जिन्हें सुनकर लोग हंसी रोक न पाएंगें.


Image Credit: Unsplash

आज आपको भारत में मौजूद अजीबों-गरीब नामों वाली जगहों के बारे में यहां बता रहे हैं.


Image Credit: Unsplash

गधा- गुजरात के सबर कांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील में गधा नाम का एक गांव है. वैसे इस जगह का नाम 'गड़ा' है लेकिन आमतौर पर इसे लोग गधा ही बुलाते हैं.


Image Credit: indiarailinfo

काला बकरा - पंजाब, जालंधर के नेशनल हाईवे-44 के पास मौजूद है काला बकरा नाम की जगह, इस नाम से वहां रेलवे स्टेशन भी है.


Image Credit: indiarailinfo

साली - राजस्थान के जोधपुर जिले में मौजूद है 'साली' नाम की जगह , डूडू में इस नाम एक रेलवे स्टेशन का नाम है.


Image Credit: Unsplash

पनौती - वहीं यूपी के चित्रकूट जिले में पनौती नाम का एक छोटा सा गांव है.


Image Credit: Unsplash

कुत्ता - भारत के कर्नाटक-केरल सीमा पर एक 'कुत्ता' नाम की भी जगह है, वैसे इस गांव का नाम 'कुट्टा' है, लेकिन लोग बुलाते कुत्ता हैं.


Image Credit: Unsplash

चुटिया - असम में एक 'चुटिया' नाम का शहर है, जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत है.


Image Credit: indiarailinfo

बाप - राजस्थान के जोधपुर में मौजूद एक छोटे से स्टेशन का नाम है 'बाप'.


Image Credit: indiarailinfo

बीबीनगर - तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में मौजूद है बीबीनगर नाम का ये रेलवे स्टेशन, सिर्फ स्टेशन ही नहीं बल्कि इस जगह का नाम भी यही है. 


Image Credit: indiarailinfo

नाना - राजस्थान के सिहोरी पिंडवारा नाम की जगह पर मौजूद है 'नाना' नाम का ये स्टेशन.

और देखें

नेवले पर प्यार लुटाती दिखी महिला

मरी हुई मछलियों के कारण इस देश में लगी इमरजेंसी

स्कूटी पर 'नोटों की गड्डियां'!

सांप को शरीर में लपेटकर लड़की ने किया YOGA

Click Here