Image credit: Getty
गर्मियों में वॉटर पार्क का आइडिया बेस्ट है. अगर आप भी ऐसा ही प्लान बना रहे हैं, तो इन ज़रूरी बातों को जान लें, ताकि मस्ती पर ब्रेक न लगे.
Video credit: Getty
वॉटर पार्क में इन चीज़ों को ज़रूर साथ रखें - तौलिया, स्विमसूट, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइज़र क्रीम, एक्सट्रा कपड़े और फर्स्ट-एड मेडिकल किट.
Image credit: Getty
स्लाइड्स का मज़ा लेने से पहले शरीर पर अच्छी तरह सनस्क्रीन लोशन लगाएं. इससे आप एलर्जी से बचेंगे, और बॉडी भी टैन नहीं होगी.
Image credit: Getty
अपने साथ सादा पानी ज़रूर ले जाएं. धूप में ज़्यादा देर तक रहने से हीट स्ट्रोक का खतरा रहता है. इससे बचने के लिए बीच-बीच में पानी पीते रहें.
Video credit: Getty
बच्चों पर विशेष ध्यान दें. वैसे तो वहां लाइफगार्ड होते हैं, लेकिन उन पर आश्रित न रहें. सबसे अच्छा होगा कि आप हर वक्त बच्चों के साथ ही रहें.
Image credit: Getty
मस्ती करते वक्त बीच-बीच में ब्रेक भी ज़रूर लें. साथ ही लंबे समय तक धूप में रहने के बाद कुछ देर के लिए छांव में आ जाएं और रेस्ट करें.
Image credit: Getty
स्लाइड लेने से पहले उसके सुरक्षा नियमों को ध्यान से पढ़ें. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो वहां मौजूद लाइफ गार्ड से ज़रूर पूछें.
Image credit: Getty
वॉटर पार्क देखते ही एक्साइटेड होना स्वाभाविक है, लेकिन वहां दौड़ लगाने से बचें. वहां बहुत फिसलन होती है और ज़रा सी चूक नुकसानदेह साबित होगी.
Image credit: Getty
वॉटर पार्क के पूल में जाने से पहले और वहां से निकलने के बाद नहाना ज़रूरी है. इससे पूल भी गंदा नहीं होगा, और आपकी स्किन में कैमिकल प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
Image credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty