क्‍या इन खूबसूरत लोकेशन को जानते हैं?

Image credit: Getty

वट्टाकनल

तमिलनाडु का यह गांव हरियाली, लुभावने दृश्यों और गहरे जंगल से घिरा है.

Image credit: iStock

बोरोंग

सिक्किम का यह गांव यात्रियों को शांतिपूर्ण और मनोरम वातावरण प्रदान करता है. इसकी ऊंचाई 5,800 फुट है.

Image credit: Getty

गवी, केरल

यहां सांभर हिरण, बाघ और नीलगिरी मार्टेंस को देख सकते हैं. नौका विहार, मसाला उद्यान और ट्रेकिंग पर जा सकते हैं.

Image credit: Getty

परिथिरमनल, केरल

यहां प्रवासी पक्षियों की कई असामान्य किस्में हैं, जो दुनियाभर से यहां आते हैं. विंटर वैकेशन के लिए यह अच्छा डेस्टिनेशन है.

Video credit: Getty

बिष्णुपुर, मणिपुर

बिष्णुपुर को दुनिया के एकमात्र फ्लोटिंग नेशनल पार्क, किबुल लामजाओ नेशनल पार्क के लिए जाना जाता है.

Image credit: Getty

रूपकुंड झील

उत्तराखंड की रूपकुंड झील के चारों तरफ बर्फ के ग्लेशियर हैं. यह जगह एडवेंचर ट्रेकिंग करने वालों की पसंदीदा जगह है.

Image credit: Getty

भंडारडारा बांध

इसे 'अम्ब्रेला फॉल्स' भी कहते हैं. शांत झरनों, हरे-भरे पहाड़ों और शांत वातावरण के लिए मशहूर यह जगह बेहद खूबसूरत है.

Image credit: Getty

माजुली

विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ब्रह्मपुत्र से घिरा है. ताज़ा हवा और शांत वातावरण की आपकी तलाश यहां पूरी हो सकती है.

Video credit: Getty

अथिरापल्ली 

केरल का सबसे बड़ा झरना शोर्यार पर्वतमाला पर स्थित है. यहां बॉलीवुड की कई फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: Getty