जानें छोटा चार धाम से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Image credit: Getty

उत्तराखंड चार छोटे धामों के लिए जाना जाता है. यहां यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे तीर्थ स्थल मौजूद हैं, जिन्हें छोटा चार धाम पुकारा जाता है. इनके दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं.

Image credit: Getty

बंदरपूंछ पर्वत के पश्चिमी छोर पर पवित्र यमुनोत्री धाम मौजूद है और परंपरागत रूप से यमुनोत्री को चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव माना जाता है.

यमुनोत्री

Image credit: Getty

यमुना नदी से जुड़े इस मंदिर का निर्माण जयपुर की महारानी गुलेरिया ने 19वीं शताब्दी में करवाया था.

Video credit: Getty

यमुनोत्री मंदिर के पास गर्म पानी के कई कुंड मौजूद हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु कुंड में चावल कपड़े में बांधकर कुछ मिनट तक छोड़ देते हैं.श्रद्धालु पके हुए इन पदार्थों को प्रसाद मानकर घर ले जाते हैं.

Video credit: Getty


कहा जाता है कि नेपाल के जनरल अमर सिंह थापा ने गंगोत्री मंदिर का निर्माण करवाया था.

Video credit: Getty

गंगोत्री

हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक राजा भगीरथ ही तपस्‍या कर गंगा को पृथ्‍वी पर लाए थे और इसलिए गंगोत्री में गंगा को भागीरथी के नाम से जाना जाता है.

Image credit: Getty

गंगा नदी गंगोत्री ग्लेशियर में मौजूद गोमुख से निकलती है और यह करीब 19 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

Video credit: Getty

यह मंदिर दीवाली के बाद बंद कर दिया जाता है और फिर अक्षया तृतीया, यानी मई के महीने में दोबारा खोला जाता है.

Image credit: Getty

सेमवाल परिवार से जुड़े लोग इस मंदिर में पुजारियों की भूमिका निभाते हैं और ये सभी मुखबा गांव में रहते हैं.

Image credit: Getty

केदारनाथ प्राचीन काल से एक तीर्थस्थल रहा है. एक पौराणिक सूत्र के मुताबिक, महाभारत काल में इस मंदिर का निर्माण पौराणिक पांडव भाइयों ने करवाया था.

Video credit: Getty

केदारनाथ

केदारनाथ का सबसे पहला संदर्भ स्कंद पुराण में मिलता है, जिसका नाम केदार है, उस स्थान के रूप में, जहां शिव ने अपने उलझे हुए बालों से गंगा के पवित्र जल को छोड़ा.

Image credit: Getty

केदारनाथ उत्तराखंड में स्थित है और मंदाकिनी नदी के तट के करीब स्थित है. केदारनाथ मंदिर बर्फ और ज़्यादा ठंड के कारण सर्दी के महीनों में बंद रहता है.

Image credit: Getty

नवंबर से अप्रैल तक छह महीने के लिए भगवान केदारनाथ को उत्सव मूर्ति के साथ पालकी में गुप्तकाशी के पास उखीमठ पर लाया जाता है.

Image credit: Getty

कहा जाता है कि भगवान शंकर ने अलकनंदा नदी में शालिग्राम पत्थर से बने भगवान बद्रीनारायण के एक काले पत्थर की छवि की खोज की.

Video credit: Getty

बद्रीनाथ

आठवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने बद्रीनाथ को एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में फिर स्थापित किया था.

Image credit: Getty

बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है.

Image credit: Getty

बद्रीनाथ क्षेत्र को हिन्दू धर्मग्रंथों में बदरी या बद्रिकाश्रम के नाम से पुकारा जाता है और ऐसी मान्‍यता है कि भगवान विष्‍णु इस स्‍थान पर ध्‍यानमग्‍न रहते हैं.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें