Image credit: Getty
अगर आपको बारिश पसंद है और बारिश का मज़ा लेना चाहते हैं, तो आप देश के इन खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स का रुख कर सकते हैं.
Video credit: Getty
Places to Travel in Rainy season
केरल का मुन्नार अपने चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है. अगस्त में बारिश के बाद यहां का मौसम नेचर लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं.
Image credit: Getty
बारिश का भरपूर मज़ा लेने की दूसरी जगह चेरापूंजी है. यहां के पहाड़ों पर आप मॉनसून ट्रेकिंग का मज़ा भी ले सकते हैं.
Video credit: Getty
Cherrapunji waterfalls
कर्नाटक में अगुम्बे बारिश का मज़ा लेने के लिए परफेक्ट जगह है. अगस्त के महीने में यह पर्यटकों से भरी होती है.
Image credit: Getty
मॉनसून के मौसम में तमिलनाडु का हिल स्टेशन कोडईकनाल किसी जन्नत से कम नहीं. अगस्त में आप यहां पहुंचकर बारिश का पूरा मज़ा ले सकते हैं.
Image credit: Getty
महाराष्ट्र में स्थित हिल स्टेशन महाबलेश्वर बारिश के मौसम में अपने खूबसूरत नज़ारों के लिए मशहूर है. मॉनसून में यहां ज़्यादा सैलानी आते हैं.
Image credit: Getty
कौसानी उत्तराखंड में एक छोटा-सा गांव है, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह जगह लोगों के बीच ‘भारत के स्विटज़रलैंड' नाम से भी मशहूर है.
Image credit: Getty
मुंबई और उसके आसपास रहने वालों के लिए यह जगह बेहतरीन ऑप्शन है, जहां मॉनसून के मौसम में बारिश का भरपूर मज़ा लिया जा सकता है.
Image credit: Getty
पंचगनी महाराष्ट्र में बेहद खूबसूरत जगह है. अगर आप नेचर लवर हैं, तो यह आप के लिए ही बनी है. यहां आपको मॉनसून में एक नया अनुभव मिलेगा.
Image credit: Getty
केरल स्थित वायनाड समुद्र किनारे बसा खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अगस्त के महीने में वायनाड की खूबसूरती देखने लायक होती है.
Image credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty