Image Credit: Getty
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार उत्तर-पूर्वी भारत जाइए. यकीन मानिए, आपको बहुत मज़ा आएगा.
Image Credit: Getty
पहाड़ों के बीच बसी सिक्किम की राजधानी गंगटोक काफी खूबसूरत है. पहाड़ और साथ में बहती तीस्ता नदी इस सफर को सुहाना बना देंगे
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
गंगटोक में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स किए जा सकते हैं.
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को 'पूरब का स्कॉटलैंड' कहा जाता है. पहाड़ और हरियाली की वजह से यहां बारह महीने शानदार मौसम रहता है.
Image Credit: Getty
Video Credit: Getty
पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में टी एस्टेट, मॉनेस्ट्री, बतासिया गार्डन, कंचनजंगा व्यू पॉइंट व गोरखा वॉर मेमोरियल घूमने जा सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश का तवांग समुद्र तल से 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां लोग पहाड़, छोटे-छोटे गांव और झीलों को देखने आते हैं.
Image Credit: Getty
तवांग में आप बौद्ध मठ जाने के साथ ही याक की सवारी, नदी किनारे बने खूबसूरत होटल, फूलों की घाटी और कैम्पिंग का मज़ा ले सकते हैं.
Video Credit: Getty
इन जगहों पर मॉनसून के दौरान जाने से बचें. तेज़ बारिश की वजह से रास्ते खराब मिलेंगे और कोहरे के कारण व्यू भी नहीं मिलेगा.
Image Credit: Getty