सिक्किम में है 'सुकून'

Image credit: iStock

गुरुडोंग्मार लेक

यह सिक्किम की सबसे खूबसूरत झीलों की लिस्ट में शामिल है. इसके किनारे बैठकर पार्टनर संग क्वालिटी टाइम ज़रूर बिताएं.

Image credit: iStock

1

लाचुंग

इस गांव में मौजूद नज़ारे यहां आने वाले यात्रियों को बहुत पसंद आते हैं. बर्फ गिरने के बाद यहां की सुंदरता और बढ़ जाती है.

Image credit: iStock

2

युमथांग घाटी

सिक्किम के उत्तर में स्थित इस घाटी को फूलों की घाटी भी पुकारा जाता है. यहां कई तरह के अट्रैक्टिव बाग मौजूद हैं.

Image credit: Getty

3

त्सोंगमो झील

यहां मौजूद पहाड़ और धुंध से ढका वातावरण मन मोह लेने वाला है. ठंड में इस झील के नज़ारे देखने लायक होते हैं.

Video credit: Getty

4

गंगटोक

सिक्किम में अगर गंगटोक नहीं घूमे, तो ट्रिप अधूरी मानी जाती है. यहां आप सिक्किम के कल्चर को करीब से जान पाएंगे.

Image credit: Getty

5

सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल

सिक्किम में मौजूद यह जगह खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है. गंगटोक से यहां पहुंचने में आपको करीब 40 मिनट ही लगेंगे.

Image credit: iStock

6

फोदोंग मोनैस्ट्री

अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो इस मोनैस्ट्री में ज़रूर जाएं. यहां का वातावरण आपको रिलैक्स कर देगा.

Image credit: Getty

7

थांगू घाटी

यह घाटी उत्तरी लाचेन से करीब 30 किलोमीटर दूर है. यह सिक्किम की सबसे सुंदर घाटियों में से एक मानी जाती है.

Image credit: iStock

8

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image credit: iStock