'कोच्चि' की खूबसूरती का जवाब नहीं

Image credit: iStock

चीनी फिशिंग नेट

यह जगह केरल की संस्कृति को दर्शाती है, और बीच फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है. यहां फैमिली संग सेल्फी ज़रूर लें.

Image credit : Getty

विलिंगडन द्वीप

इस जगह का नाम ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड विलिंगडन के नाम पर रखा गया. यहां का खूबसूरत नज़ारा आपको काफी पसंद आएगा.

Image credit: Getty

सांता क्रूज़ बैसिलिका

कहा जाता है कि इस चर्च का निर्माण पुर्तगालियों के हाथों हुआ था. इसे 1876 से 1905 के बीच बनाया गया.

Image credit: iStock

सेंट फ्रांसिस चर्च

यहां आपको पुर्तगाली वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी. कहा जाता है, यह वास्को-डि गामा का आखिरी विश्राम स्थल था.

Image credit: iStock

बिशप हाउस

इसका निर्माण साल 1506 में किया गया था. यह इतिहास प्रेमियों के लिए बेस्ट प्लेस है, क्योंकि यहां कई कलाकृतियां मौजूद हैं.

Image credit: iStock

बैकवॉटर्स

ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आप कोच्चि में बैकवॉटर्स का मजा ज़रूर लें. नाव के शाही ठाठ का अलग ही मज़ा है.

Video credit: Getty

जाने का समय

आप कोच्चि ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि यहां घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच का टाइम बेस्ट रहेगा.

Image credit: iStock

फिश

फिश कोच्चि के फेवरेट फूड्स में से एक है. यहां आप अलग-अलग तरीकों में पकाई गई फिश का मज़ा ले सकते हैं.

Image credit: iStock

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image credit: iStock