ट्रिप के लिए 'अहमदाबाद' है बेस्ट

Image credit: iStock

सिदी सैय्यद मस्जिद

कहा जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण सन् 1573 में हुआ था. यह जगह फोटोग्राफी के शौकीनों और हिस्ट्री लवर्स के लिए बेस्ट है.

Image credit: Getty

1

जामा मस्जिद

इस मस्जिद को साल 1424 में बनवाया गया था. दिलचस्प बात यह है कि यहां आपको हिन्दू और मुस्लिम दोनों शैलियां देखने को मिलेंगी.

Image credit: Getty

2

साबरमती आश्रम

इस आश्रम का इतिहास महात्मा गांधी से जुड़ा है, इसलिए अहमदाबाद जाएं, तो इस ज़गह को देखने ज़रूर पहुंचें.

Video credit: Getty

3

साबरमती रिवरफ्रंट

इस वाटरफ्रंट का निर्माण विकास और पर्यावरण में सुधार के लिए किया गया था. यहां सुंदर पार्क और प्लाज़ा भी मौजूद है.

Image credit: iStock

4

भद्र किला

करीब 44 एकड़ में फैले इस किले के लिए कहा जाता है कि भद्रकाली मंदिर से इसे अपना नाम मिला है. यह बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है.

Image credit: iStock

5

झूलती मीनार

माना जाता है कि इस मीनार से एक रहस्य जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि यहां एक मीनार को हिलाने पर दूसरी भी कुछ सेकंड में हिल जाती है.

Image credit: iStock

6

हुथीसिंग जैन मंदिर

साल 1848 में बनाया गया यह मंदिर 15वें जैन तीर्थंकर धर्मनाथ को समर्पित है. यह समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है.

Image credit: iStock

7

दादा हरि वाव

बेहतरीन कारीगरी का उदाहरण है यह धरोहर. इसे सीढ़ीनुमा कुआं भी कहा जाता है और इसे करीब 500 साल पहले बनाया गया था.

Image credit: iStock

8

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image credit: iStock