Image credit: iStock
कहा जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण सन् 1573 में हुआ था. यह जगह फोटोग्राफी के शौकीनों और हिस्ट्री लवर्स के लिए बेस्ट है.
Image credit: Getty
इस मस्जिद को साल 1424 में बनवाया गया था. दिलचस्प बात यह है कि यहां आपको हिन्दू और मुस्लिम दोनों शैलियां देखने को मिलेंगी.
Image credit: Getty
इस आश्रम का इतिहास महात्मा गांधी से जुड़ा है, इसलिए अहमदाबाद जाएं, तो इस ज़गह को देखने ज़रूर पहुंचें.
Video credit: Getty
इस वाटरफ्रंट का निर्माण विकास और पर्यावरण में सुधार के लिए किया गया था. यहां सुंदर पार्क और प्लाज़ा भी मौजूद है.
Image credit: iStock
करीब 44 एकड़ में फैले इस किले के लिए कहा जाता है कि भद्रकाली मंदिर से इसे अपना नाम मिला है. यह बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है.
Image credit: iStock
माना जाता है कि इस मीनार से एक रहस्य जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि यहां एक मीनार को हिलाने पर दूसरी भी कुछ सेकंड में हिल जाती है.
Image credit: iStock
साल 1848 में बनाया गया यह मंदिर 15वें जैन तीर्थंकर धर्मनाथ को समर्पित है. यह समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है.
Image credit: iStock
बेहतरीन कारीगरी का उदाहरण है यह धरोहर. इसे सीढ़ीनुमा कुआं भी कहा जाता है और इसे करीब 500 साल पहले बनाया गया था.
Image credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock