'हैदराबाद'

ऐतिहासिक नगरी

Image credit: iStock

गोलकुंडा फोर्ट

बेहतरीन वास्तुकला का उदाहरण है यह फोर्ट. 120 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह किला गोलकुंडा राज्यशक्ति का केंद्र था.

Image credit: iStock

मक्का मस्जिद

दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक मक्का मस्जिद का निर्माण 1614 में शुरू हुआ था. कहा जाता है, इसमें लगी ईंटों को मक्का से लाया गया था.

Image credit: Getty

हुसैन सागर लेक

करीब छह किलोमीटर लंबी इस झील पर गौतम बुद्ध की ऊंची प्रतिमा स्थापित है. इस लेक में अपनी फैमिली के साथ फोटो ज़रूर लें.

Image credit: Getty

चारमीनार

हैदराबाद में चारमीनार नहीं देखा, तो ट्रिप अधूरा माना जाता है. 1591 में बने इस स्मारक को शहर का केंद्र कहा जाता है.

Image credit: Getty

सालारजंग म्यूज़ियम

इसे भारत का तीसरा सबसे बड़ा म्यूज़ियम माना जाता है. हिस्ट्री में रुचि रखने वालों के लिए यह म्यूज़ियम बेस्ट ऑप्शन है.

Image credit: Getty

चौमहल्ला पैलेस

हैदराबाद के निज़ामों का आवास रहा यह पैलेस आलीशान अंदाज़ के लिए मशहूर है. इसे UNESCO एशिया-प्रशांत मेरिट पुरस्कार भी मिल चुका है.

Image credit: Getty

हैदराबादी बिरयानी

हैदराबादी बिरयानी विश्वभर में अपने टेस्ट के लिए जानी जाती है. आप नॉनवेज के शौकीन हैं, तो हैदराबाद जाकर इसे ज़रूर टेस्‍ट करें.

Image credit: iStock

लाड बाज़ार

चारमीनार के पास मौजूद यह बाज़ार अपनी चमक-दमक और चूड़ियों के लिए काफी मशहूर है. यहां की रौनक का जवाब नहीं.

Image credit: Getty

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: iStock