चलो घूम आएं वडोदरा 

Image credit : Istock

लक्ष्मी विलास पैलेस

लक्ष्मी विलास पैलेस वडोदरा की पहचान है. कहते हैं, इसे 1890 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने बनवाया था.

Image credit : Getty

1

लक्ष्मी विलास पैलेस की संरचना में इस्लामिक, विक्टोरियन और राजस्थानी आर्किटेक्चर का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है.

Image credit : Getty

जामा मस्जिद चंपानेर

इस मस्जिद के पिलर्स पर की गई नक्काशी और कारीगरी काफी खूबसूरत है.

Video credit : Getty

2

तपोवन

इस मंदिर की वास्तुकला अद्वितीय है. इसकी छत पर रंगों का खूबसूरत संयोजन देखने को मिलता है.

Image credit : Istock

3

टेक्सटाइल प्रिंटिंग

टेक्सटाइल प्रिंटिंग की बात हो, तो वडोदरा को कैसे भुलाया जा सकता है. वडोदरा की टेक्सटाइल प्रिंटिंग देशभर में मशहूर है.

Video credit : Getty

4

पतंग महोत्‍सव

यहां मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव होता है. इस दौरान अलग-अलग साइज़, शेप और कलर की पतंगें आसमान को और खूबसूरत बना देती हैं.

Image credit : Getty

5

हाथीसिंह जैन मंदिर

सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर की शुरुआत अहमदाबाद के एक धनी व्यापारी हाथीसिंह केसरसिंह द्वारा की गई थी.

Image credit : Getty

6

वडोदरा का गरबा

दीवाली, होली, गणेश चतुर्थी या नवरात्रि - वडोदरा के स्थानीय मैदानों में आपको गरबा की चमक हर समय देखने को मिलेगी.

Video credit : Getty

7

सयाजी बाग

इस बाग को कामती बाग के रूप में भी जाना जाता है. इसे बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ द्वारा बनवाया गया था.

Image credit : Istock

8

द गायकवाड़ गोल्फ क्लब

इसका निर्माण राजा सयाजीराव गायकवाड़ के तीसरे पोते राजा प्रतापसिंहराव गायकवाड़ ने करवाया था.

Image credit : Getty

9

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi