Image credit : iStock
देवदार के पेड़, नदियां, झरने और हरे-भरे उद्यान शिलॉन्ग को बेहद खूबसूरत बनाते हैं. यहां घूमने जाएं, तो इन जगहों को ज़रूर देखें.
Image credit : iStock
उमियम झील मेघालय की सबसे बड़ी कृत्रिम झीलों में से एक है. इसे 'बारा पानी' या 'बड़े पानी' के नाम से भी जाना जाता है.
Image credit : Getty
उमियम झील के आसपास मौजूद सिल्वन पहाड़ियां और खासी चीड़ के पेड़ इस विशाल झील को और भी सुंदर बनाते हैं.
Video credit : Getty
ट्रेक्स के कारण यह जगह ट्रेकर्स, एडवेंचर प्रेमियों और रोमांच चाहने वालों को काफी पसंद आती है.
Video credit : Getty
एडवेंचर प्रेमियों को डेविड स्कॉट ट्रेल जाना चाहिए. 16 किलोमीटर लंबी इस पगडंडी का नाम ब्रिटिश प्रशासक डेविड स्कॉट के नाम पर रखा गया है.
Image credit : Getty
रंग-बिरंगे कांच वाली खिड़कियों के कारण ऑल सन्त कैथेड्रल चर्च को शिलॉन्ग शहर की सबसे खूबसूरत इमारतों में माना जाता है.
Image credit : Getty
यहां कई सुंदर चर्च स्थित हैं, जो वास्तुकला की दृष्टि से लोकप्रिय हैं और यहां के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी हैं.
Image credit : Getty
एलिफेंट फॉल शिलॉन्ग का चर्चित पर्यटन स्थल है. इस झरने में काली चट्टान के ऊपर से दूधिया पानी बहता है.
Image credit : Getty
शिलॉन्ग की याद को हमेशा ताज़ा रखना चाहते हैं, तो यहां बने हैण्डीक्राफ्ट डेकोरेशन पीस लाना न भूलें.
Image credit : Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: iStock